जगराते की पावन ये रात माँग लो मैया से

जगराते की पावन ये रात माँग लो मैया से

शेरांवाली जय मैया,
जोतावाली जय मैया,
जगराते की पावन ये रात,
माँग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।

आते है नवराते,
माँ भक्तो के घर में है आती,
शेरांवाली जय मैया,
जोतावाली जय मैया,
लाती है खजानें,
माँ जी भर के ख़ुशियाँ लुटाती,
भक्तों पे ममता की,
दौलत लुटाती है, शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।

वेदों ने भी माँ की,
बड़ी महिमा बताई है जग को,
संतो ने भी गाथा,
श्रद्धा से सुनाई है जग को,
आता जो चौखट पर,
गले से लगाती है, शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।

तीनों लोक में ही,
आदि शक्ति का जलवा समाया,
डेरा पर्वतों पर,
अम्बे जगदम्बे ने है लगाया,
चौखानी बिगड़ी को,
पल में बनाती है, शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।

शेरांवाली जय मैया,
जोतावाली जय मैया,
जगराते की पावन ये रात,
माँग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

Jagrate Ki Pavan Ye Raat l जगराते की पवन ये रात~Navratri Special Mata Bhajan l 

Sheraanvaali Jay Maiya,
Jotaavaali Jay Maiya,
Jagaraate Ki Paavan Ye Raat,
Maang Lo Maiya Se Koi Saugaat,
Badi Varadaani Hai Sherovaali Ye Maan,
Durga Hai Bhavaani Hai Jotaavaali Ye Maan.
Next Post Previous Post