बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए

बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए

बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिये।

जयपुर शहर से मैं चोला बनवाऊँगा,
सोने के सिंघासन पे बाबा को बिठाऊँगा,
गोटेदार बाबा जी का चोला होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिये।

बाबा तेरे मंदिर में कीर्तन करवाउंगा,
देवी और देवता मैं सारे भुलाऊँगा,
चारों और भक्तों का मेला होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिये।

कीर्तन के बाद मैं प्रसाद बनवाउंगा,
आने जाने वालो को मैं प्रेम से खिलाऊँगा,
बाबा तेरा वास मेरे घर में होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिये।

बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिये।
 
भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan) 

बाबा जी की गली में मकान होना चहिये | जो अपना मकान शिरडी में बनाना चाहता है वो इस भजन को जरूर सुने

Baaba Ji Ki Gali Mein Makaan Hona Chaahie,
Dil Vaala Pura Aramaan Hona Chaahie,
Baaba Ji Ki Gali Mein Makaan Hona Chaahiye.
Next Post Previous Post