भोले तेरी लीला अनोखी, शंकर तेरी लीला अनोखी, है गजब का गोला, शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।
डम डम डम डम डमरुँ बाजै, डम डम डम डम डमरुँ बाजै, काले नाग तेरे सिर पर नाँचें, काले नाग तेरे सिर पर नाँचें, तन पे भस्म लगाने वाले, लिये हाथ में झोला,
शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।
शिव की जटा सावन की घटा है, शिव की जटा सावन की घटा है, ललाट ऊपर चंद्र छटा है, भोले ललाट ऊपर चंद्र छँटा है, गंगा सिर पे झिरमिर बहती, लीऐ भांग का गोला, शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
कैलाश ऊपर रहने वाले, कैलाश ऊपर रहने वाले, भक्तों के दुख हरने वाले, भक्तों के दुख हरने वाले, कामदेव को भस्म किया, और तीसरा नेत्र खोला, शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।
दया करो दीनों के दाता, दया करो दीनों के दाता, तुम हो पिता तुम्ही हो माता,
तुम हो पिता तुम्ही हो माता, हमने तो अब पहन लिया है, भोले तेरे नाम का चोला, शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।
भोले तेरी लीला अनोखी, शंकर तेरी लीला अनोखी, है गजब का गोला, शिव बम बम, बम बम भोला, शिव बम बम बम बम भोला।