दर्शन दे दो माँ एक बार

दर्शन दे दो माँ एक बार

दर्शन दे दो माँ एक बार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।

नादान हूँ मैं, कैसे मनाऊँ तुझको,
समझ ना आये,
क्या मैं करू जो ऊँचे पहाड़ों से तू,
दौड़ी चली आए,
हो जाए मेरा भी उद्धार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।

सब जानती हो, क्या चाहता हूँ मैं,
कह ना सकूँगा,
इतना समझ लो, तेरे बिना मैया,
रह ना सकूँगा,
कब तक करूँ मैं इन्तजार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।

मैंने ना देखे, जीवन में अपने,
दो पल ख़ुशी के,
दो कट गए हैं, दो ही बचे हैं,
दिन इस जिंदगी के,
अब तो दिखा दो दीदार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।

"विशाल" ठोकर क्यों खा रहा है मैया,
इतना बताओं,
अंधियारी राहें, किस्मत है सोइ क्यों माँ,
इसको जगाओ,
दे दो सहारा, एक बार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।

दर्शन दे दो माँ एक बार,
मैया तुझको पुकारे तेरा लाल,
माँ, दर्शन दे दो माँ एक बार।
 

फिल्मी धुन पर आधारित। माँ दर्शन दे दो एक बार। Darshan De Do Eak Baar Maa. By Vishal Joshi देवास ।

Darshan De Do Maan Ek Baar,
Maiya Tujhako Pukaare Tera Laal,
Maan, Darshan De Do Maan Ek Baar.
Next Post Previous Post