एक बार माँ आ जाओ घर तो मेरे, मैंने चौकी सजाई माँ तेरे लिए, तेरी राह निहारूं दरस के लिए, मैंने चौकी सजाई माँ तेरे लिए, मैंने चौकी सजाई मां तेरे लिए।
मैं हूँ निर्धन तेरा बालक,
मेरी जीवन नैयाँ की तुम चालक, मैं हूँ निर्धन तेरा बालक, मेरी जीवन नैयाँ की तुम चालक, माँ भोग लगा जाओ घर पे मेरे, मैंने चौकी सजाई माँ तेरे लिए, मैंने चौकी सजाई मां तेरे लिए।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
ना ही घर है ना ही दौलत, मेरे पास नहीं है कोई शौहरत, ना ही घर है ना ही दोलत, मेरे पास नहीं है कोई शौहरत, फिर भी आस लगी है तुम्हारे लिए, मैंने चौकी सजाई माँ तेरे लिए, मैंने चौकी सजाई मां तेरे लिए।
भजन हो तो ऐसा सुनकर रोम-रोम खिल उठेगा | Ek Baar Aaja Maa | Mata Bhajan 2021 | Devi Geet "Prem Singh
Ek Baar Maan Aa Jao Ghar To Mere, Mainne Chauki Sajai Maan Tere Liye Teri Raah Nihaarun Daras Ke Liye Mainne Chauki Sajai Maan Tere Liye Mainne Chauki Sajai Maan Tere Lie.