जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है, प्यार मिला है रे, बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे, बहुत प्यार मिला है, नज़रों को जबसे तेरा दीदार मिला है, प्यार मिला है रै बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।
इतना सा साथ ज़िंदगी का फ़साना, ना कोई मंजिल थी ना था ठिकाना, दर आया जबसे लगता है तबसे,
दर आया जबसे लगता है तबसे, बेघर को जैसे घर बार मिला है, प्यार मिला है रै बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।
तुम बिन थी ये ज़िंदगी खाली खाली, बे-नूर थी मेरी होली दिवाली, तुमको पाया तो जीना आया, तुमको पाया तो जीना आया, बेचैन दिल को करार मिला है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
प्यार मिला है रै बहुत प्यार मिला है,
दुनियां के रिश्तो में ख़ुशियों को ख़ोजा, फिर भी ना हल्का हुआ गम का बोझा, तेरी शरण में तेरे भजन में, तेरी शरण में तेरे भजन में, सोनू को जीवन का सार मिला है, प्यार मिला है रै बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।
जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है, प्यार मिला है रे, बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे, बहुत प्यार मिला है, नज़रों को जबसे तेरा दीदार मिला है, प्यार मिला है रै बहुत प्यार मिला है, प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है।
प्यार मिला है | Pyar Mila Hai | Khatu Shyam Bhajan by Reshmi Sharma | Lyrcial Video
Jabase Mujhe Ye Tera Darabaar Mila Hai, Pyaar Mila Hai Re, Bahut Pyaar Mila Hai, Pyaar Mila Hai Re, Bahut Pyaar Mila Hai, Nazaron Ko Jabase Tera Didaar Mila Hai, Pyaar Mila Hai Rai Bahut Pyaar Mila Hai, Pyaar Mila Hai Re Bahut Pyaar Mila Hai.