घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो

घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो लिरिक्स

जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।

जब तक जीवन जोत जले माँ,
तेरी ज्योत जलाऊँ मैं,
हर एक साँस में माता रानी,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं,
ये नियम निभाऊँ मैं,
माँ समय भले ही कैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।

हर एक साधु संत को मैया,
घर मेरे सम्मान मिले,
करूँ गरीबों की सेवा,
बस इतना धन धान मिले,
अरदास मेरी जैसी,
माँ सबकुछ वैसा वैसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।

रहे तेरे चरणों में दाती,
ये परिवार हमारा,
रोज सुबह उठते ही बोलै,
हम तेरा जयकारा,
हर साल तेरे दर से,
माँ दर्शन का संदेसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।

जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मन्दिर जैसा हो।
 

घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो | Latest Mata Rani Bhajan | Vipin Sachdeva

Jay Jay Maan, Jay Jay Maan,
Jay Jay Maan, Jay Jay Maan,
Ghar Aisa Dena Maan,
Jo Tere Mandir Jaisa Ho,
Jaisa Hai Bhavan Tera,
Mera Aangan Paavan Aisa Ho,
Ghar Aisa Dena Maan,
Jo Tere Mandir Jaisa Ho.
Next Post Previous Post