तू जो दया जरा सी कर दे सर पे हाथ मेरे माँ
तू जो दया जरा सी कर दे सर पे हाथ मेरे माँ धर दे लिरिक्स
जरा दे दो माँ चरणों मे सहारा,
मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहान की,
हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा,
मैं भी आया हूँ।
तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
तेरी किरपा हो जाए,
बिगड़े काम बने सब मैयां,
मैं रब को ना मानूँ,
मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी जोत जगे दिन,
दुनियां माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
कहते हैं तेरे दिल में,
नदियां ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा,
तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं,
कर दे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
मूरख अज्ञानी हूँ,
मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूँ,
पूजा ध्यान नहीं है कोई,
ग़र खोल से अंखिया तू,
फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
जग जननी ऐ माता,
जोतावाली वाली शेरों वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में,
भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भँवर में,
नैया फंसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहान की,
हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा,
मैं भी आया हूँ।
तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
तेरी किरपा हो जाए,
बिगड़े काम बने सब मैयां,
मैं रब को ना मानूँ,
मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी जोत जगे दिन,
दुनियां माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
कहते हैं तेरे दिल में,
नदियां ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा,
तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं,
कर दे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
मूरख अज्ञानी हूँ,
मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूँ,
पूजा ध्यान नहीं है कोई,
ग़र खोल से अंखिया तू,
फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
जग जननी ऐ माता,
जोतावाली वाली शेरों वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में,
भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भँवर में,
नैया फंसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
तू जो दया जरा सी कर दे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे,
पल पल करूँ मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करूँ मैं विनती तेरी।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग भजन
- जरा चल के वृन्दावन में देखो
- कैसी बंशी बज रही मोहन कीजा गोवर्धन मेला में
Tu Jo Daya Jara Si Kar De .....Sar Pe Hath Jara Maa Dhar De
Jara De Do Maan Charanon Me Sahaara,
Main Bhi Aaya Hun,
Suna Hai Dar Pe Tere Is Jahaan Ki,
Har Khushi Milati,
Jaga Do Soi Kismat Ka Sitaara,
Main Bhi Aaya Hun.
Suna Hai Dar Pe Tere Is Jahaan Ki,
Har Khushi Milati,
Jaga Do Soi Kismat Ka Sitaara,
Main Bhi Aaya Hun.