याद में तेरी कृष्ण मुरारी, जोगन हो गई राधा प्यारी, ढूंढ़ रही पनघट पे तुमको, रो रो कर है सखियां सारी, सूना गोकुल, सूना मधुबन, और सूना सूना है वृन्दावन, गैयाँ तेरी बिलख रही हैं, याद में तेरी मनमोहन। गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना..................।
सूनी है बृज की कलियाँ, सूना है कुञ्ज सारा,
सूनी कदम्ब की डाली, सूना चमन है सारा, यमुना का पथ है सूना, सूनी है जल की धारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना..................।
सूनी है दिल की धड़कन, बिछड़ा जो श्याम प्यारा, रोती है सारी सखियाँ, बंसी ने ऐसा मारा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
राधा तेरी सिसकती, बहती है अश्रु धारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना..................।
उद्धव मना के लाओ, जरा श्याम सांवरे को, कहना ना चैन आता, बिन श्याम जानकी को, हमें श्याम से मिला दो, अहसान हो तुम्हारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा,
गोपाल सूना सूना..................।
भगवान से जुड़ा है, नंदू का ऐसा नाता, तेरी ज्योत के सहारे, लिखता भजन है गाता, दो प्रीत श्याम मुझको, लख्खा बने तुम्हारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना..................।
गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, आ जाओ आ भी जाओं, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना, तुझ बिन ये बृज है सारा, गोपाल सूना सूना..................।