नौ दिन का त्यौहार है आया नवरात्री भजन
नौ दिन का त्यौहार है आया नवरात्री भजन
(मुखड़ा)
नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
(अंतरा)
प्रथम शैलपुत्री की पूजा,
ब्रह्मचारिणी का दिन दूजा,
माँ चंद्रघंटा की सेवा,
करके सब सुख पाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
चौथे दिन कूष्मांडा भक्ति,
स्कंदमाता पंचम शक्ति,
और छठा दिन कात्यायनी का,
कर दे कंचन काया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
सप्तम दिन शिव कालरात्रि,
अष्टम दिन महागौरी माया,
सिद्धिदात्री का नौवां दिन,
अपरंपार है माया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
(पुनरावृत्ति)
नौ दिन त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
(अंतरा)
प्रथम शैलपुत्री की पूजा,
ब्रह्मचारिणी का दिन दूजा,
माँ चंद्रघंटा की सेवा,
करके सब सुख पाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
चौथे दिन कूष्मांडा भक्ति,
स्कंदमाता पंचम शक्ति,
और छठा दिन कात्यायनी का,
कर दे कंचन काया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
सप्तम दिन शिव कालरात्रि,
अष्टम दिन महागौरी माया,
सिद्धिदात्री का नौवां दिन,
अपरंपार है माया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
(पुनरावृत्ति)
नौ दिन त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौ दिन का त्यौहार।।
माता रानी के भजन :- नौ देवी के भजन | कृपा राम भारतीय | Mata Bhajan | Devi Durga Song
Singer - Kriparam Bhartiya 9050106871
Album - Nau Din Ka Tyohar Hai Aaya
Lyrics - Kriparam
Music - Sanjay Sony 9812402626
Label - sonotek Cassettes