तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया, अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया, माँ सुमित्रा को कैसे करूँगा खबर, गहरी निद्रा में तेरा लखन सो गया।
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत, हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत, हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी, हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई, तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी, तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई, हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई॥
विधाता ये दिन तूने कैसा दिखाया, सिया खोयी मैंने लखन भी गवाया, लखन के बिना राम कैसे जियेगा, बिछुड़ने का गम भाई कैसे पियेगा, है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी, है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई, हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई॥
भरत शत्रुघन से ना नज़रें मिलेंगी, नगरवासियों की ना बातें झिलेंगी, सजन मेरे कीमूल को झलकी दिखा दो, कहे उर्मिला मेरे पी से मिला दो, रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई, रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई, तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी, तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी, जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई॥
शत्रु ने कैसा वार किया है, दुश्मन ने कैसा वार किया है, ज़ालिम ने कैसा वार किया है, पापी ने कैसा वार किया है, हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत.
Hanumat Kahan Tumne | हनुमत कहाँ तुमने | Hanuman Bhajan | Nadeem-Shravan | Full Audio Song
Tere Aane Mein Kaise Vilamb Ho Gaya तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया Anjani Lala Ye Kaisa Sitam Ho Gaya अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया Maa Sumitra Ko Kaise Karunga Khabar माँ सुमित्रा को कैसे करूँगा खबर Gehri Nidra Mein Tera Lakhan So Gaya गहरी निद्रा में तेरा लखन सो गया