हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए

हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए

बोल बम, बोल बम,
ओ भोले जी, ओ बाबा जी,
ओ भोले जी, ओ बाबा जी,
हम तो तेरे दरबार के, दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गए।

ये कीर्तन और तेरे भजन से,
हम थे बेगाने, हम थे बेगाने,
अब तो तेरे चरणों के, भोले हम है दीवाने,
दर्शन दो एक बार, हम दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गये,
हम तो तेरे दरबार के, दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गए।

हैं भोले हम बालक तुम्हारे,
भूल ना जाना, भूल ना जाना,
भव सागर से सबकी नैयाँ,
आकर पार लगाना, आकर पार लगाना,
कर देना भव पार, हम दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गये,
हम तो तेरे दरबार के, दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गए।

ये शर्मा अब तेरी शरण में,
आके पड़ा है, आके पड़ा है,
जांगण राजकुमार भी भोले,
कबसे द्वार खड़ा है, कबसे द्वार खड़ा है,
हे दानी दातार, हम दरबारी हो गये,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गये,
हम तो तेरे दरबार के, दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गए।

ओ भोले जी, ओ बाबा जी,
ओ भोले जी, ओ बाबा जी,
हम तो तेरे दरबार के, दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के, पुजारी हो गए।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Read More : Shiv Bhajan) 

Ham To Tere Darbaar Ke Darbaari Ho Gaye

Bol Bam, Bol Bam,
O Bhole Ji, O Baaba Ji,
O Bhole Ji, O Baaba Ji,
Ham To Tere Darabaar Ke, Darabaari Ho Gae,
Bhole Tere Naam Ke, Pujaari Ho Gae.
Next Post Previous Post