जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया।

बाण गंगा का ठंडा-ठंडा पानी,
जल्दी से बुलालो मेरी वैष्णो रानी,
मैं आकर डूबकी लगाऊ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

सुहा सुहा चोला मैया अंग विराजे
गोटेदार चुनरी सर पे साजे,
केसर तिलक लगाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

अंधन को आंख देत कोढ़िन को काया,
बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया,
मैं भी अर्जी लगाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

ध्वजा नारियल भेंट चढाऊ,
हवले चने का मईया भोग लगाऊ,
तेरा रज रज दर्शन पाऊँ रै,
मेरी शेरोवाली मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया,
जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया।

जम्मू का टिकट कटा दो मेरी मैया,
बैठ रेल में आऊँ रे,
मेरी शेरोवाली मैया।

 

नवरात्री भजन - जम्मू का टिकट कटा दो मेरे मईया || माता भजन || Jammu Ka Ticket Kata Do Meri Maiya

Jammu Ka Tikat Kata Do Meri Maiya,
Baith Rel Mein Aaun Re,
Meri Sherovaali Maiya.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post