जिया मेरा सांवरिया बहलाय

जिया मेरा सांवरिया बहलाय 

जब कभी उलझन में हुआ उदास,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय,
इसको पुकार के बैठूं जब हार के,
दौड़ा दौड़ा आये मुस्काये आए, आए,
इसको पुकार के बैठूं जब हार के,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय,
खुद मेरे अपनों ने,
किया हताश,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय,
जब कभी उलझन में हुआ उदास,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय।

मेरा तो तू ही मेहरबान,
श्याम तू मेरा निगेबान,
मेरा जिगर तू मेरी जा,
दूर तेरे बिन रह सकूं ना,
सांवरे सांवरे,
तेरे बिन मैं तो अधूरा हूँ रे,
सांवरे सांवरे मेरा दिल झूम झूम गाए,
हां गाए,
किया कभी तुमने न निराश,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय,
जब कभी उलझन में हुआ उदास,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय।

धन जो पाया है मैंने,
चोर कभी लूट ना पाएं,
ढूंढा वो हीरा है मैंने,
कभी कोई ढूंढ़ने ना पाए,
सांवरे सांवरे तेरे बिन मैं तो अधूरा हूँ रे,
सांवरे सांवरे मेरा दिल झूम झूम गाये,
लहरी मेरे जीवन में छाई बहार,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय,
जब कभी उलझन में हुआ उदास,
जिया मेरा सांवरिया बहलाय।
 

जिया मेरा सांवरिया बेहलाये - मनमोहित कर जाने वाला भजन - Jab Kabhi Uljhan - Uma Lehri - Shyam Bhajan

Next Post Previous Post