प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में, प्रभु जी मन मगन हैं मेरा तेरी ही धुन में, मालिक मेरे दर पे आया तेरे, रब तुम हो मेरे दर पे आया तेरे, प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में, मन मगन तेरे भजन में, मन मगन तेरे भजन मैं।
समझ पाये इस सुख को जो, आनंदमय जीवन हो, समझ पाए इस सुख को जो, आनंदमय जीवन हो, प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में।
धरती अंबर और गगन, तुम हो स्वामी हर कण कण, तुम हो वो जरिया, हर जर्रा जर्रा, प्यार से जिसने पिरोया, प्रभु जी करो मेहर, प्रभु जी करो मेहर, प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में।
मेरे बल तुम हो सहारा, जन जन का तुम आसरा, मेरे राम तुम मेरे श्याम तुम, सब जन के भगवान तुम, प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
क्या राजा क्या रंक, क्या दीन क्या हीन, क्या राजा क्या रंक, क्या दीन क्या हीन, प्रभु जी पालन हारे, सर्वज्ञानी सबसे न्यारे सर्वज्ञानी सबसे न्यारे सर्वज्ञानी सबसे न्यारे प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में।
अंधेर में आरुष तुम कण कण हर नस में तुम, आदि और अंत भी तुम,
मेरे दीपक की लौ हो तुम, पथहीन न होंने दो, कष्ट क्लेश दूर करो, भक्ति को शक्ति दो, वंदना स्वीकार करो, प्रभु जी मेहर करो, प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में।
Man Magan Teri Hi Dhun Mein | New Devotional Song | Anwesh | Bhakti New Song
प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में Prabhu Ji Man Magan Hai Mera Teri Hi Dhun Mein प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में Prabhu Ji Man Magan Hai Mera Teri Hi Dhun Mein मालिक मेरे दर पे आया तेरे Malik Mere Dar Pe Aaya Tere रब तुम हो मेरे दर पे आया तेरे Rab Tum Ho Mere Dar Pe Aaya Tere प्रभु जी मन मगन है मेरा तेरी ही धुन में Prabhu Ji Man Magan Hai Mera Teri Hi Dhun Mein मन मगन तेरे भजन में