कर दे कर दे मुरादें सब पूरी

कर दे कर दे मुरादें सब पूरी

जय अम्बे जगदम्बे मैया,
जय अम्बे जगदम्बे मैया,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आई दातिए,
आई दातिए मैं तेरे दर पे दातिये,
तुझे चोला चढ़ाऊँ लाल चूड़ी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा,
जय माता दी कहता जा,
जय माता दी कहता जा।

तेरा नाम लेके मैया, तुझको पुकारती,
करना मनौती पूरी, करूँ तेरी आरती,
ये जग दाती, हे वर दाती,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा,
जय माता दी कहता जा,
जय माता दी कहता जा।

अपनी दया का दान, मेरी झोली डालना,
भंवर में मेरी नाँव, उसको उबारना,
हे भवतारिणी, संकट हरिणी,
तू जग की रखवाली,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा,
जय माता दी कहता जा,
जय माता दी कहता जा।

जिसने भी तेरे दर पे, सर को झुकाया है,
बिन माँगे उसने मैया, सब कुछ पाया है,
तू है दानी, तू है कल्याणी,
मैया मेहरों वाली,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा,
जय माता दी कहता जा,
जय माता दी कहता जा।

तुझको मनाएं बिन, मैं नहीं जाऊगी,
मैया मैं तो तेरे दर पे, बार बार आऊंगी,
तू महारानी, आद भवानी,
मैया भवनों वाली,
कर दे कर दे मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिए,
आयी दातिए मैं तेरे दर पे दातिए,
तुझे चौला चढ़ाऊँ लाल चूड़ी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिए,
कर दे कर दे, मुरादें सब पूरी,
मैं द्वार तेरे आयी दातिये,
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा,
जय माता दी कहता जा,
जय माता दी कहता जा।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

शुक्रवार भक्ति : सुबह सुबह माता रानी के इस वंदना को सुनने से माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती है

Jay Ambe Jagadambe Maiya,
Jay Ambe Jagadambe Maiya,
Kar De Kar De, Muraaden Sab Puri,
Main Dvaar Tere Aai Daatie,
Aai Daatie Main Tere Dar Pe Daatiye,
Tujhe Chola Chadhaun Laal Chudi,
Main Dvaar Tere Aayi Daatiye,
Kar De Kar De, Muraaden Sab Puri,
Main Dvaar Tere Aayi Daatiye,
Paudi Paudi Chadhata Ja,
Jay Maata Di Kahata Ja,
Jay Maata Di Kahata Ja.
Next Post Previous Post