कर दो दया दृष्टि सब पर भवानी

कर दो दया दृष्टि सब पर भवानी

कर दो दया दृष्टि सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
आए शरण में हम दुख से हारे,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दो दया द्रष्टी सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।

हमको भरोसा है बस तुम्हारा,
संकट मिटा दो माँ तुम हमारा,
चिंतन करूँ मैं हरदम तुम्हारा,
सबसे पावन नाम तिहारा,
मुझ पर करो मां करुणा का साया,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दो दया द्रष्टी सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।

तुम चिंतापूर्णी तुम चिंता हरती,
जो दर पर आए तुम झोली भरती,
मैं भी खड़ी हूं मां तेरे द्वारे,
अखियां यह मेरी तुमको निहारें,
उपकार मुझ पर इतना माँ कर दो,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दो दया द्रष्टी सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।

तुम नैना देवी तुम ही माँ ज्वाला,
नाम से तेरे जग में उजाला,
मेरे हृदय में ज्योति जगाओं,
अंधकार जीवन का तुम मिटाओं,
अपना मां दर्शन हमको दिखाओं,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दो दया द्रष्टी सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।

चरणों में अपने मुझको बैठा लो,
आंचल में अपने हमको छुपा लो,
अवगुण हमारे सारे विसारों,
मेरी और भी मां अब निहारो,
दाती ये सागर तुझको पुकारे,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दो दया द्रष्टी सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan

KARDO KIRPA HE MAAT MERI || NEW BHAJAN NAVRARTRI SPECIAL || SAGAR SAWARIYA || BHAWNA GUPTA

Kar Do Daya Drshti Sab Par Bhavaani,
He Maat Meri He Maat Meri,
Aae Sharan Mein Ham Dukh Se Haare,
He Maat Meri He Maat Meri,
Kar Do Daya Drashti Sab Par Bhavaani,
He Maat Meri He Maat Meri.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post