आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया

आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया

आज से मेरा ये जीवन, तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा, मैं तेरा हो गया,
आज से मेरा हर सपना, तेरा हो गया,
आज से बाबा, मेरा अपना हो गया,
तेरे करुणा का जो जल है,
तेरी तुसली का जो जल है,
तेरी भक्ति का जो बल है,
आज से मेरा हो गया,
मेरे दुखड़ों का अम्बर,
मेरी चिंता का सागर,
तेरे चरणों का छूकर,
आज से तेरा हो गया।

तेरे चरणों की धूली को मैं,
तिलक लगा कर घूमूँगा,
तेरी पावन सी चौखठ को,
मैं ध्यान लगा कर बैठूँगा,
तेरे बेटे की भूलों को,
ना दिल से तू लगा लेना,
तेरी प्यारी सी सूरत को मैं,
अपने मन में बसा लूंगा,
बस मुझे यूँही,
ए श्याम मेरे सदा बुला लेना,
आज से मेरा ये जीवन,
तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा, मैं तेरा हो गया।

मैं चुन चुन कर कलियाँ सजाऊँ,
सजाऊँ हाथो से छलियाँ,
इजाज़त हो तो मैं महका दू मैं,
मैं इत्र केशर की कलियाँ,
तेरी मैं चँवर ढुलाऊँगा,
तुझे हाथों से खिलाऊँगा,
सुरीले मीठे भजनों से,
तुझे मैं श्याम रिझाऊंगा,
बस हर्ष जरा तू श्याम मेरे,
श्याम मुस्कुरा देना,
आज से मेरा ये जीवन,
तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा,
मैं तेरा हो गया।

तेरे करुणा का जो जल है,
तेरी तुसली का जो जल है,
तेरी भक्ति का जो बल है,
आज से मेरा हो गया,
मेरे दुखड़ों का अम्बर,
मेरी चिंता का सागर,
तेरे चरणों का छूकर,
आज से तेरा हो गया।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Shyam Bhajan 2021 l Main Tera Ho Gya l Rajneesh Sharma l मैं तेरा हो गया l Sci Bhajan Official

Aaj Se Mera Ye Jivan, Tera Ho Gaya,
Tu Hua Mera, Main Tera Ho Gaya,
Aaj Se Mera Har Sapana, Tera Ho Gaya,
Aaj Se Baaba, Mera Apana Ho Gaya,
Tere Karuna Ka Jo Jal Hai,
Teri Tusali Ka Jo Jal Hai,


ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post