कोई भाव से मेरे सतगुरु को सजा से कोई भाव से, बड़े प्यार से, कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा। कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा। गुरुवर को गंगा जल से पहले नहला दो, रोली चन्दन से तिलक लगा दो, फिर भाव से पुष्पों का हार चढ़ा दो, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा, कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा। सतगुरु को छप्पन भोग ना भाए, भूखा है भाव का जो भी दिखाएं, फिर भाव से गुरुवर को भोग लगा दे, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा, कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा। गुरुवर के चरणों में स्वर्ग है लगता, श्रष्टि झुके आसमान भी झुकता, फिर भाव से तू अपना शीश झुका दे, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा, कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से, भाग्य जग जाएगा, भाग्य जग जायेगा।
भजन श्रेणी :
सतगुरु देव /गुरु भजन (Read More : Satguru Dev Bhajan VIDEO
कोई भाव से मेरे गुरुवर को सजा दो | Guru Purnima Special 2020 | By Sanjay Gulati | Guru Ji
Koi Bhaav Se, Bade Pyaar Se, Koi Bhaav Se Mere Sataguru Ko, Saja Se, Bhaagy Jag Jaega, Bhaagy Jag Jaayega. Koi Bhaav Se Mere Sataguru Ko, Saja Se, Bhaagy Jag Jaega, Bhaagy Jag Jaayega.
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi