माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई

माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई

आ गए देखो नवरातें ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
होते घर घर में जगराते ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।

मंदिर साजे घंटे हैं बाजे खुशियां में दुनिया नाचे,
माँ के दर्शन आँखें ये तरसती थी,
सावन भादो के जैसे ये बरसती थी,
तुम गए आँखों के आंसू ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।

चुनरी छुड़ाने भोग लगाने आये हैं माँ को मनाने,
जो भी दर पे आया है उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे भारी मेला लगा,
भर गई झोलियाँ खाली ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।

कहता चोखानी अम्बे भवानी मैया बड़ी वरदानी,
जिनसे मैया को श्रद्धा से पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को मैया ने संवारा है,
मिल गया दर्शन माँ का ओये क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया मुलाक़ात हो गई।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

Navratri 2021 | पावन नवरात्रे | Paavan Navratre | Matarni Latest Navratri Bhajan by Aruna Agrawal

Aa Gae Dekho Navaraaten Oye Kya Baat Ho Gayi
Maan Ne Dar Pe Bulaaya Mulaakaat Ho Gayi
Hote Ghar Ghar Mein Jagaraate Oye Kya Baat Ho Gayi
Maan Ne Dar Pe Bulaaya Mulaakaat Ho Gayi
Maan Ne Dar Pe Bulaaya Mulaaqaat Ho Gai.
Next Post Previous Post