सिर पे पगड़ी बांधे, बाबोसा चूरूवाला, लागे दूज का चांद ये देखो, मां छगनी का प्यारा।
कानों में कुंडल साजे, हाथ में घोटा विराजे, तन केसरीया बागा, गल मोतियों की माला साजे, सज-धज करके बैठा, है श्रृंगार ये निराला,
लागे दूज का चांद ये देखो, मां छगनी का प्यारा।
तेरे मस्त गुलाबी गाल, और हैं घुंघराले बाल, तेरे मुख पर बरसे नूर, और तेज से चमके भाल, तेरे रूप में हमको दिखता, है वो बजरंग बाला, लागे दूज का चांद ये देखो, मां छगनी का प्यारा।
क्या गजब किया श्रृंगार, तूने ओ मेरे सरकार, भक्तों के संग बाईसा, तेरी नजर रही है उतार,
Babosa Bhajan Lyrics Hindi
तेरा रूप बसा नयनों में, कहे दिलबर नागदा वाला, लागे दूज का चांद ये देखो, मां छगनी का प्यारा।
सिर पे पगड़ी बांधे, बाबोसा चूरूवाला, लागे दूज का चांद ये देखो, मां छगनी का प्यारा।
बाबोसा चुरू वाला | Babosa Churu Wala | Samayeeta Banerjee | Babosa Bhagwan New Song | Babosa Bhaktii
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।