साईं महादानी हैं साई महादानी है

साईं महादानी हैं साई महादानी है

साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।

तू ही आस मेरी तू ही प्यास मेरी,
तू ही आस मेरी तू ही प्यास मेरी,
मेरी साँसों पे तेरी हो हुक्मरानी,
हां साईं महादानी है साईं महादानी,
सिर पे मेरे हाथ रख तेरी मेहरबानी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।

मेरी आत्मा भी तू - परमात्मा भी तू,
हो मेरी आत्मा भी तू -परमात्मा भी तू,
तू है सबसे निराला -तेरा कोई न स्वामी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।

मेरी तो आन है तू ही मेरी तो शान है तू ही,
मेरी खुशियां मेरे ज़ज्बे मेरे अरमान है तू ही,
मेरी पूजा की थाली तू -सुबह पावन निराली तू,
रहे तू चाहे शिरडी में,
रहे पूजा ही शिरडी में,
सारी दुनिया कव्वाली तू,
हो फूलों तारों पर भी-चाँद तारों पर भी,
फूलों तारों पर भी-चाँद तारों पर भी,
निगाह रहती तुम्हारी है कल्याणी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।

मुझे वर देदे भक्ति का मुझे जर देदे भक्ति का,
ये चोला साफ़ हो जाए मुझे दर देदे भक्ति का,
निगाहों में मुझे रख ले पनाहों में मुझे रख ले,
तू अपने आने जाने की ही राहों में मुझे रख ले,
ये बेडा पार कर दे मेरा उद्धार कर दे,
हो बेडा पार कर दे मेरा उद्धार कर दे,
कोई दुनिया में तुझसा न बलिदानी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।

साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी,
हाँ, साईं महादानी हैं साई महादानी है,
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी।
 
भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)

Sai Mahadaani | साई महादानी | Sai Baba Bhajan | Babul Supriyo | Chandana Dixit | Full Audio Song

Next Post Previous Post