मैं तो दीवानी हो गई रे उस मुरली वाले कान्हां

मैं तो दीवानी हो गई रे उस मुरली वाले कान्हां की

मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हां की,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

जब लड़े श्याम से नैना जी,
मेरा खो गया दिल का चैना जी,
मैं तो मस्तानी हो गई रै,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

बांकी चितवन प्यारी प्यारी,
उसपे जाऊँ वारी वारी,
बा सूरत मन को मोह गई रे,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

बांके नैन बड़े कजरारे जी,
हम देख देख दिल हारे जी,
मैं तो सपनों में खो गई रे,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

वो मुरली मधुर बजाता है,
कहे भीमसैन मन भाता है,
बड़ी अजब कहानी हो गई रे,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हां की,
उस मुरलीवाले कान्हां की,
ओ मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हाँ की।

 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

कृष्ण भजन 2021 || Main To Deewani Ho Gayi Re || Nandni Gupta || Mor Bhakti Bhajan

Main To Divaani Ho Gai Re,
Us Murali Vaale Kaanhaan Ki,
Us Muralivaale Kaanhaan Ki,
O Main To Divaani Ho Gai Re,
Us Murali Vaale Kaanhaan Ki.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post