मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे

मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे

लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे।

कर ले भरोसा, मैया पे प्यारे,
छोड़ दे झूठे जग के सहारे,
जुड़ जाएगा ये मन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे।

ध्यानूं सरिका कर ले समर्पण,
ध्यानूं सरिका कर ले समर्पण,
चरणों में कर ले, खुद को तू अर्पण,
धड़क उठेगी, अगन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे।

दिल को लगा ले, चरणों में प्यारे,
दिल को लगा ले, चरणों में प्यारे,
हर्ष रहेगी संग ये तुम्हारे,
महशूस होगी छुअन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे।

लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया जी होगा मिलन धीरे धीरे।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

माता रानी का बड़ा ही मधुर भजन ~ लग जायेगी लगन धीरे धीरे ~ Rajani Rajasthani ~ Mata Rani Bhajan 2021

Next Post Previous Post