मंदिर को आज सजाऊंगी जो मैया मेरे घर

मंदिर को आज सजाऊंगी जो मैया मेरे घर आएंगी

मंदिर को आज सजाऊंगी,
जो मैया मेरे घर आएंगी,
आएंगी।

वो बड़ा ही क़िस्मत वाला है,
जिसे दर्शन मैया का होता,
मंदिर को आज सजाऊंगी,
जो मैया मेरे घर आएंगी,
आएंगी।

भक्तों ने आस लगाई है,
मैया तेरी चौकी सजाई है,
मंदिर को आज सजाऊंगी,
जो मैया मेरे घर आएंगी,
आएंगी।

मैया ममतामई जगजननी है,
मैया ममतामई जगजननी है,
मंदिर को आज सजाऊंगी,
जो मैया मेरे घर आएंगी,
आएंगी।

मंदिर को आज सजाऊंगी,
जो मैया मेरे घर आएंगी,
आएंगी।

 

इससे अच्छा भजन अपने अपनी जिंदगी मैं नहीं सुना होगा | Mata Bhajan 2021| New Mata Bhajan 2021| Devi

Mandir Ko Aaj Sajaungi,
Jo Maiya Mere Ghar Aaengi,
Aaengi.
Next Post Previous Post