मीठा मीठा माँ का नाम, प्यारा प्यारा माँ का नाम, इसको मेरा नमन सौ बार, सृष्टि की मालिक है, वो ही सबकी पालक है, वो ही सुख करनी है, वो ही दुःख हरनी है, इसको मेरा नमन सौ बार, मीठा मीठा माँ का नाम, प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार,
घट घट वासिनी है, वो ही सिंह वाहिनी है, मैया विनाशिनी है वो, सारे जग की जननी है वो, ममता की मूर्ति है वो, दिव्य महाशक्ति है वो,
मीठा मीठा माँ का नाम,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
प्यारा प्यारा माँ का नाम, इसको मेरा नमन सौ बार, पाप हरनी माँ, संताप हरनी माँ, सदा सहायी माँ, माँ सुखदायी माँ, करता है ये संसार, हरदम उसकी जय जयकार, इसको मेरा नमन सौ बार, मीठा मीठा माँ का नाम,
Meetha Meetha Maa Ka Naam | मीठा मीठा माँ का नाम | Mata Bhajan | Ila Arun | Navratri 2021 Mata Song
Meetha Meetha Maa Ka Naam मीठा मीठा माँ का नाम Pyara Pyara Maa Ka Naam प्यारा प्यारा माँ का नाम Isko Mera Naman Sau Baar इसको मेरा नमन सौ बार Srishti Ki Maalik Hai सृष्टि की मालिक है