गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात् परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरवे नमः मेरे रोम रोम में बसा हुआ, हनुमानजी नाम तुम्हारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाबा तू ही एक सहारा, मेरे जीवन की डूबी नैयाँ का, तू ही एक किनारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
तेरे नाम को सुमिरूँ बाला हरपल, तुझको ही मैं ध्याऊँ, हनुमान, हनुमान, हनुमान, इस अंतर्मन में बाबा तेरे,
नाम की ज्योति जगाऊँ, नाम की ज्योति जगाऊँ, मेरे अंधियारे जीवन का बाबा, तू ही तो उजियारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
मैं चाहूँ ना धन और दौलत, ना चाहूँ चाँदी सोना, हनुमान, हनुमान, हनुमान, मुझे मिल जाए तेरे चरणों में, रहने को एक कोना, बाबा रहने को एक कौना, झूठी दुनियां में भटक रहा हूँ, बाबा मारा मारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
तेरी शक्ति का हे बजरंगी, कोई भी पार ना पाया, हनुमान, हनुमान, हनुमान, क्या होती है भक्ति तूने, दुनियां को है समझाया, दुनियां को है समझाया, तेरी भक्ति के सागर ने, सबको भव से पार उतारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
एक बात है दिल में बजरंगी, तुझसे ये कहना चाहूं, हनुमान, हनुमान, हनुमान, तेरा नाम हो एक जुबां पे जब मैं, इस दुनिया से जाऊँ,
इस दुनिया से जाऊँ, तेरे नाम सहारे खुल जाए, मेरी मुक्ति का द्वारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
मेरे रोम रोम मैं बसा हुआ, हनुमानजी नाम तुम्हारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाबा तू ही एक सहारा, मेरे जीवन की डूबी नैयाँ का, तू ही एक किनारा, मेरा तू ही एक सहारा, बाला तू ही एक सहारा।
Superhit Hanuman Ji Bhajan ! मेरे रोम रोम में बसा ! Bala Ji Special ! Sandeep #Devotional Song
Guru Brahma Guru Vishnu, Guru Devo Maheshvara, Guru Saakshaat Param Brahma, Tasmai Shri Gurave Namah Mere Rom Rom Mein Basa Hua, Hanumaanaji Naam Tumhaara, Mera Tu Hi Ek Sahaara, Baaba Tu Hi Ek Sahaara, Mere Jivan Ki Dubi Naiyaan Ka, Tu Hi Ek Kinaara, Mera Tu Hi Ek Sahaara, Baala Tu Hi Ek Sahaara.