तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के भजन

तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के भजन


चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।

तेरी भक्ति की खुशबू उड़ाता रहूँ,
तेरा पल-पल मैं दीदार पाता रहूँ,
लहराऊँ कटी में नूपुर बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।

मेरी विनती यही अपना लो मुझे,
बृज का कोई फूल बना लो मुझे,
आऊँ कोई कदम्ब का मूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।

तेरे वृंदाविपिन में पड़ा ही रहूँ,
तेरे दर्शन की जिद पे अड़ा ही रहूँ,
पड़ जाऊँ कालिंदी का फूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।

तेरा पागल, तेरा ही दीवाना हूँ मैं,
आप बगिया और फिर विराना हूँ मैं,
रहूँ सूक्षम रहूँ या अस्थूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।

चरणों से लिपट जाऊँ धूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊँ फूल बन के।



Charno Se Lipat Jau || Always Hit Shyam Bhajan || Chitra Vichitra Ji Maharaj

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


➤Album :- Barsana Laage Mohe Pyara
➤Song :- Charno Se Lipat Jau
➤Singer :- Chitra Vichitra Ji Maharaj
➤Music :- Bijendara Singh Chauhan
➤Writer :- Chitra Vichitra Ji Maharaj, Baba Rasika Pagal
➤ Label :- Vianet Media
➤ Sub Label :- Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post