मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बालाजी, प्रभु मेहंदीपुर में धाम तेरा, है संकट मोचन नाम तेरा, मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बाला जी।
अंजनी के ललना द्वार तेरे, मेरी कब से झोली तरस रही, मेरा दुख से तन मन पीड़ित है, जरा देख ये आँखे बरस रही,
हर दर से हुई निराशा है, बस एक तुम्ही से आशा है, मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बाला जी।
तुम दुष्टदलन भय हर्ता हो, मुझ पे भी दया कुछ कर देना, तूने काज संवारे रघुवर के, कोई मुझे भी सुख का वर देना, मैं रो रो आज पुकार करुं, यही विनती बारम्बार करुं,
Mehandipur Balaji bhajan Lyrics in Hindi
मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बाला जी।
हनुमान गदाधर महाबली, मेरे सोये भाग्य जगा भी दो, मुझे घेरा हुआ तूफानों ने, मेरी नैयां पार लगा भी दो, तेरे होते कब तक कष्ट सहूं, तुझसे ना कहूं तो किससे कहूं, मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बाला जी।
मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बालाजी, प्रभु मेहंदीपुर में धाम तेरा, है संकट मोचन नाम तेरा, मेरे संकट हर लो बालाजी, मेरे संकट हर लो बाला जी।
Mere Sankat Haralo Balaji [Full Song] Sankat Harlo Balaji
Mere Sankat Har Lo Baalaaji, Mere Sankat Har Lo Baalaaji, Prabhu Mehandipur Mein Dhaam Tera, Hai Sankat Mochan Naam Tera, Mere Sankat Har Lo Baalaaji, Mere Sankat Har Lo Baala Ji.