मेरी आस तू है माँ विश्वास तू है माँ मेरी हर ख़ुशी का अब आगाज़ तू है माँ दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे लेले माँ बाहों में अपनी मुझे
ग़म के थपेड़े ये कैसे सहन मैया एक बार आके माँ तू थाम ले बइयाँ वर्ण मैं समझूंगा नाराज़ तू है माँ मेरी हर ख़ुशी का अब आगाज़ तू है माँ
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे लेले माँ बाहों में अपनी मुझे
कितनी करूँ कोशिश कोई काम नहीं बनता दिल पे लगे ज़ख्मो का माँ दर्द नहीं थमता करदे करम मुझपे मोहताज हूँ माँ मेरी हर ख़ुशी का अब आगाज़ तू है माँ दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे लेले माँ बाहों में अपनी मुझे
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
किस्मत मेरी मैय्या क्यों मुझसे रूठ गयी इसके संवरने की उम्मीद भी टूट गई कल तक अकेला था पर आज तू है माँ मेरी हर ख़ुशी का अब आगाज़ तू है माँ दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे लेले माँ बाहों में अपनी मुझे
नैय्या भंवर में है तुझको पुकारा माँ
सूझे नहीं रास्ता तुझको निहारा माँ हरी हार नहीं सकता गर साथ तू है माँ मेरी हर ख़ुशी का अब आगाज़ तू है माँ दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे लेले माँ बाहों में अपनी मुझे
मेरी आस तू विश्वास तू है माँ | Meri Aas Tu Vishwas Tu Hai | सच्चे भक्त का विश्वास | Matarani Bhajan
Meri Aas Tu Hai Maan Vishvaas Tu Hai Maan Meri Har Khushi Ka Ab Aagaaz Tu Hai Maan De De Maan Aanchal Ki Chhiyaan Mujhe Lele Maan Baahon Mein Apani Mujhe