शंकर के अवतारी थारी माया अप्रमपार है, तेरा ही साहारा बाबा तेरा ही आधार है, हो, मैं तो शीश झुकाऊँ माथ बजरंगी, माथ बजरंगी ओ बाबा माथ बजरंगी, हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।
हो तेरे भवन म्ह जगमग होरी, होरी जय जय कार है, हम तो हैं भिखारी बाबा तुं ही तो दातार है, हो, तूं तो जाणै मन की बात बजरंगी, बात बजरंगी ओ बाबा बात बजरंगी, हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
सच्चे दीन दयालु तुमको प्रेम से पुकारू मैं, जल्दी आओ दर्श दिखाओ बाट तो निहारुँ मैं, हो, मैं तो याद करूँ दिन रात बजरंगी, रात बजरंगी ओ बाबा रात बजरंगी, हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।
हो मन मंदिर के अंदर थारी प्रेम कुटी बणाऊंगा, तेरी ज्योत जगाकै बाबा सीताराम मनाऊँगा,
हो, रहियों मुन्शीराम के साथ बजरंगी, साथ बजरंगी ओ बाबा साथ बजरंगी, हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।