मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी

मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी

मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।

शंकर के अवतारी थारी माया अप्रमपार है,
तेरा ही साहारा बाबा तेरा ही आधार है,
हो, मैं तो शीश झुकाऊँ  माथ बजरंगी,
माथ बजरंगी ओ बाबा माथ बजरंगी,
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।

हो तेरे भवन म्ह जगमग होरी, होरी जय जय कार है,
हम तो हैं भिखारी बाबा तुं ही तो दातार है,
हो, तूं तो जाणै मन की बात बजरंगी,
बात बजरंगी ओ बाबा बात बजरंगी,
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।

सच्चे दीन दयालु तुमको प्रेम से पुकारू मैं,
जल्दी आओ दर्श दिखाओ बाट तो निहारुँ मैं,
हो, मैं तो याद करूँ  दिन रात बजरंगी,
रात बजरंगी ओ बाबा रात बजरंगी,
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।

हो मन मंदिर के अंदर थारी प्रेम कुटी बणाऊंगा,
तेरी ज्योत जगाकै बाबा सीताराम मनाऊँगा,
हो, रहियों मुन्शीराम के साथ बजरंगी,
साथ बजरंगी ओ बाबा साथ बजरंगी,
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी।
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

/हो हो मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी /Chachi Bimla/superhit bhajan/बालाजी सरकार HD/

Meri Laaj Tere Haath Bajarangi
Ho, Meri Laaj Tere Haath Bajarangi,
Meri Laaj Tere Haath Bajarangi.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post