मेरी शेरों वाली माँ भगतों की झोली भर देना

मेरी शेरों वाली माँ भगतों की झोली भर देना

मेरी शेरों वाली माँ,
ओ माँ,
भगतों की झोली भर देना,
भक्तों की झोली भर देना,
भगतों की झौली भर देना।
मेरी लाटा, मेरी जोतां,
मेरी झंडेवाली माँ,
भगतों की झौली भर देना।

तेरा कण कण नूर समाया है,
सृष्टि को तूने बचाया है,
मेरी लाटां, मेरी जोतां,
मेरी झंडे वाली माँ,
ओ माँ,
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली माँ,
भगतों की झोली भर देना,
भक्तों की झोली भर देना,
भगतों की झौली भर देना।

तेरे नाम की महिमा भारी है,
सारी दुनियां तेरी पुजारी है,
मेरी लाटां, मेरी जोतां,
मेरी झंडे वाली माँ,
ओ माँ,
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली माँ,
भगतों की झोली भर देना,
भक्तों की झोली भर देना,
भगतों की झौली भर देना।

हमको शरणागत ले लीजै,
ममता का साया दे दीजै,
मेरी लाटां, मेरी जोतां,
मेरी झंडे वाली माँ,
ओ माँ,
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली माँ,
भगतों की झोली भर देना,
भक्तों की झोली भर देना,
भगतों की झौली भर देना।

बच्चों को माता पालती है,
चोखानी माँ ही संभालती है,
मेरी लाटां, मेरी जोतां,
मेरी झंडे वाली माँ,
ओ माँ,
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली माँ,
भगतों की झोली भर देना,
भक्तों की झोली भर देना,
भगतों की झौली भर देना।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

जब कोई आपका साथ ना दे इसे सुनो | Meri Sherawali Maa | Jasmeet Chauhan | New Mata Bhajan | Devi Geet

Meri Sheron Vaali Maan,
O Maan,
Bhagaton Ki Jholi Bhar Dena,
Bhakton Ki Jholi Bhar Dena,
Bhagaton Ki Jhauli Bhar Dena.
Meri Laata, Meri Jotaan,
Meri Jhandevaali Maan,
Bhagaton Ki Jhauli Bhar Dena.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post