जमुना तट जाऊँ वहां नहीं पाऊँ, बंसीवट जाऊँ वहां नहीं पाऊँ, अपने मिलने का ठिकाना बता दे, कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े, मुझे राधे राधे कहना सिखादे कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
अपनी शरण में ले ले मोहन, अपने ही रंग में रंग ले मोहन, अपनी गऊओ का ग्वाला बना ले, कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े, मुझे राधे राधे कहना सिखादे कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
मन मन्दिर में ज्योत जगाऊँ, आठों पहर तेरे नाम को सिमरूं, अपने नाम का दीवाना बना दे कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े, मुझे राधे राधे कहना सिखादे