नरसी की गाड़ी देखो हाँके रे सांवरिया

नरसी की गाड़ी देखो हाँके रे सांवरिया

नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया,
चले नगर अंजार,
चले नानी के द्वार,
मेरे सांवरिया, साँवरिया,
नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया।

कितनी दूर और कितनी दूर है,
नानी बाई का सासरा,
अब तो पार करेगा वो ही,
जिसका मुझको आसरा,
नरसी जी यूँ बोल रहे हैं,
नरसी जी यूँ बोल रहे हैं,
सुन ले ओ गाड़ी वाले,
टेढ़ी मेढ़ी लागे मुझे,
नानी की डगरियां,
टेढ़ी मेढ़ी लागे मुझे,
नानी की डगरियां,
चले नगर अंजार,
चले नानी के द्वार,
मेरे सांवरिया, साँवरिया,
नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया।

सांवरिया यूँ हसकर के बोले,
कैसी चिंता कैसी फिकर,
हर पल तेरे साथ कन्हैया,
पार करेगा तेरी डगर,
संभल के बैठो ओ नरसी जी,
संभल के बैठो ओ नरसी जी,
भक्ति का तो होगा असर,
आएगा आएगा लेने तेरी वो खबरिया,
आएगा आएगा लेने तेरी वो खबरिया,
चले नगर अंजार,
चले नानी के द्वार,
मेरे सांवरिया, साँवरिया,
नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया।

कोच वान बनकर के गाड़ी,
सांवरिया ने पार करी,
देख सासरा नानी बाई का,
नरसी जी की आँख भरी,
श्याम कहे बोले नरसी जी,
श्याम कहे बोले नरसी जी,
कान्हा को दिल से लगा,
भूलूं ना एहसान तेरा सारी ये उमरिया,
भूलूं ना एहसान तेरा सारी ये उमरिया,
चले नगर अंजार,
चले नानी के द्वार,
मेरे सांवरिया, साँवरिया,
नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया।

नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया,
चले नगर अंजार,
चले नानी के द्वार,
मेरे सांवरिया, साँवरिया,
नरसी की गाड़ी देखो,
हाँके रे सांवरिया।

 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan) 

Narsi Ki Gadi Dekho - Kumar Sanu - Latest Khatu Shyam Bhajan - New Kumar Sanu Bhajan 2017

Haanke Re Saanvariya,
Chale Nagar Anjaar,
Chale Naani Ke Dvaar,
Mere Saanvariya, Saanvariya,
Narasi Ki Gaadi Dekho,
Haanke Re Saanvariya.
Next Post Previous Post