नवरातों में शेरावाली मेरे घर भी आ जाना

नवरातों में शेरावाली मेरे घर भी आ जाना

नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना,
चरण पखारुं आरती उतारुं,
आकर भोग लगा जाना,
नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।

तेरी ज्योत से जोतावाली,
चारों तरफ उजियाला है,
मैहर करो माँ मेहरवाली,
तू ही कश्ती का किनारा हैं,
माँ बेटे का रिश्ता जग में,
मैया सबसे पुराना है,
नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।

लाल लाल चुनरी लाल चूड़ा,
तेरे मन को भाए माँ,
रोली मोळी कुमकुम मेहंदी,
तुझको खूब लुभाए माँ,
सिंह सवारी करके मैयां,
एक बार दरश दिखा जाना,
नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।

नवरुपों का दर्शन करके,
मैंने तुझको पाया है,
चाँद सितारें फूल और खुशबू,
तुझमे ब्रम्हांड समाया है,
पुरवा कहे माँ जनम जनम तक,
तेरा दर्शन पाना है,
नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।

नवरातों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना,
चरण पखारुं आरती उतारुं,
आकर भोग लगा जाना,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।

 

नवरात्रों में शेरांवाली NAVRATON ME SHERANWALI || NEW DEVI BHAJAN 2021 II POORVA MISHRA

Navaraaton Mein Sheraavaali,
Mere Ghar Bhi Aa Jaana,
Charan Pakhaarun Aarati Utaarun,
Aakar Bhog Laga Jaana,
Navaraaton Mein Sheraavaali,
Mere Ghar Bhi Aa Jaana.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post