है जिनका कोई नहीं उनके हैं उनके हैं राधारमण
है जिनका कोई नहीं उनके हैं उनके हैं राधारमण
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण,
वो खुशनसीब हैं, जिनकी लागी इनसे लगन, उनके हैं राधारमण।।
तुम्हारे नाम का अमृत है, जिनके होंठों पे,
त्रिताप ज्वाला की उनको कभी छूए न जलन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
तुम्हारे रूप के जादू से बच न पाए कोई,
उतर आंखों से हँस के चुरा ले जाते हो मन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
भरोसा लेके जो चलते हैं तुम्हारी राहों में,
न होता उनका पतन, बसता है वो वृंदाविपिन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
वो खुशनसीब हैं, जिनकी लागी इनसे लगन, उनके हैं राधारमण।।
तुम्हारे नाम का अमृत है, जिनके होंठों पे,
त्रिताप ज्वाला की उनको कभी छूए न जलन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
तुम्हारे रूप के जादू से बच न पाए कोई,
उतर आंखों से हँस के चुरा ले जाते हो मन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
भरोसा लेके जो चलते हैं तुम्हारी राहों में,
न होता उनका पतन, बसता है वो वृंदाविपिन,
है जिनका कोई नहीं, उनके हैं, उनके हैं राधारमण।।
Unke Hai Radharaman /Sourav,garsh ji/Phagwara
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: Unke Hai Radharaman
vocalist : Sourav Garsh ji Phagwara
Video By : Rohit Sutti Photography (+91 99143-69945 / +91 97802-69945)
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
