ओ मेरे प्रभु दुनिया के पालनहार हो तुम O Mere Prabhu Duniya
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु,
दुनियां के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।
मेरा जीवन मेरे मोहन, बिन तेरी कृपा किस काम है, जो तेरी कृपा से चमक रहा, ये असर तुम्हारे नाम का है, जीवन भर साथ रहे अपना, इस जीवन की पतवार हो तुम, दुनिया के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम,
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।
कोई ऐसा सेठ नहीं जग में, जो अपना माल लुटाता फिरे, तू ऐसा सेठ मिला हमकों, जो झोली सबकी सदा भरे, मैं तेरा दिया ही खाता हूँ, इस जीवन के संचार हो तुम, दुनियां के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।
मेरे दिल के अरमानों को, तुम पूरा करने वाले हो,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
है नाज हमें तुम पर कान्हाँ, दुख दर्द मिटाने वाले हो, धीरज और धर्म तुम्हीं से है, अपने भक्तों की लाज हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु, दुनिया के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।
अब एक प्रार्थना है तुमसे, भव सागर पार लगा देना, अपनी सेवा देकर कान्हां, मुझे चरणों से लिपटा लेना,
नन्दू अज्ञानी मूर्ख हम, सद्ज्ञान के भंडार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु, दुनिया के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु, दुनियां के पालनहार हो तुम, दीन दुखियों के आधार हो तुम, ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु।