पर्बत की चोटी पे मंदिर माँ बड़ी दूर

पर्बत की चोटी पे मंदिर माँ बड़ी दूर

पर्बत की चोटी पे, पर्बत की चोटी पे,
मंदिर माँ बड़ी दूर, पर्बत की चोटी पे,
मंदिर माँ बड़ी दूर, पाँव में पड़ गए छाले मेरे,
थक कर हो गयी चूर,
पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर,
बांह पकड़ के ले जा मुझको,
विनती कर मंज़ूर,
पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर।

तुम महादेवी महाबलशाली, हम मानव कमज़ोर,
हम मानव कमज़ोर, रस्ते में ही टूट ना जाये,
इन साँसों की डोर, इन साँसों की डोर,
तुमसे दया की भिक्षा मांगू, होकर मैं मजबूर,
पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर,
पाँव में पड़ गए छाले मेरे, थक कर हो गयी चूर,
पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर।

तुमको पता है इस दुखिया के, कैसे है हालात हो,
कैसे है हालात, रूठा हुआ है सुख का उजाला,
छायी दुःख की रात ओ, छायी दुःख की रात,
भूले से अगर हो गया हो तो, करदे माफ़ कसूर,
पर्बत की चोटी पे, पर्बत की चोटी पे,
मंदिर माँ बड़ी दूर, पाँव में पड़ गए छाले मेरे,
थक कर हो गयी चूर, पर्बत की चोटी पे,
मंदिर माँ बड़ी दूर।
 
 

Parbat Ki Choti Pe | पर्बत की चोटी पे | Kavita Krishnamurthy | Mata Rani Ke Bhajan | Full Audio Song

Parbat Kee Chotee Pe, Parbat Kee Chotee Pe,
Mandir Maan Badee Door, Parbat Kee Chotee Pe,
Mandir Maan Badee Door, Paanv Mein Pad Gae Chhaale Mere,
Thak Kar Ho Gayee Choor,
Parbat Kee Chotee Pe, Mandir Maan Badee Door,
Baanh Pakad Ke Le Ja Mujhako,
Vinatee Kar Manzoor,
Parbat Kee Chotee Pe, Mandir Maan Badee Door.

 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
 
Next Post Previous Post