पर्बत की चोटी पे, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर, पाँव में पड़ गए छाले मेरे, थक कर हो गयी चूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर, बांह पकड़ के ले जा मुझको, विनती कर मंज़ूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर।
तुम महादेवी महाबलशाली, हम मानव कमज़ोर,
हम मानव कमज़ोर, रस्ते में ही टूट ना जाये, इन साँसों की डोर, इन साँसों की डोर, तुमसे दया की भिक्षा मांगू, होकर मैं मजबूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर, पाँव में पड़ गए छाले मेरे, थक कर हो गयी चूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर।
तुमको पता है इस दुखिया के, कैसे है हालात हो, कैसे है हालात, रूठा हुआ है सुख का उजाला, छायी दुःख की रात ओ, छायी दुःख की रात,
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
भूले से अगर हो गया हो तो, करदे माफ़ कसूर, पर्बत की चोटी पे, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर, पाँव में पड़ गए छाले मेरे, थक कर हो गयी चूर, पर्बत की चोटी पे, मंदिर माँ बड़ी दूर।