सारे दुःख दूर हमारे हो गए, सारे दुःख दूर हमारे हो गए, जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए, सारे दुःख दूर हमारे हो गए, जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
उस दिन को मैं कैसे भूलूँ, दर पर पहली बार गए थे, किसी ने साथ दिया नहीं मेरा, सारे जग से हार गए थे, तूने पकड़ा हाथ, वारे न्यारे हो गए, जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
इक पल मुझसे दूर नहीं है, साथ हमेशा रहती है तू, ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊँ, हाथ पकड़ कर चलती है तू, हम तो बिन पतवार, माँ किनारे हो गए, जब से मैया रानी, हम तुम्हारे हो गए।
जब जब जितना जितना माँगू, उतना उतना देती है तू,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
रखना मुश्किल हो जाता है, इतना इतना देती है तू, मेरे खातिर खुले ये भंडारे हो गए, जब से मैया रानी, हम तुम्हारे हो गए।
तेरा बनकर देख लिया है, तेरा बनकर ही रहना है, अपना बनाकर छोड़ ना देना, बनवारी का ये कहना है, तेरे चलते जीवन में, उजियारे हो गए, जब से मैया रानी,
हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए, सारे दुःख दूर हमारे हो गए, जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए, सारे दुःख दूर हमारे हो गए, जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
मौक़ा मिलते ही कह देना माता से ये बात/ Mata Rani Bhajan/ Mata Bhajan/ Devi Durga/ Keshav Madhukar
Saare Duhkh Dur Hamaare Ho Gae, Saare Duhkh Dur Hamaare Ho Gae, Jab Se Maiya Raani Ham Tumhaare Ho Gae, Saare Duhkh Dur Hamaare Ho Gae, Jab Se Maiya Raani Ham Tumhaare Ho Gae.