संकट हर लो बांह में भर लो आओ दीनानाथ

संकट हर लो बांह में भर लो आओ दीनानाथ

आ जाओ प्रभु आ जाओ,
देर भला क्यों करते हो,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।

संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है,
श्याम बता क्या देरी है,
श्याम, बता क्या देरी है,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।

आ जाओ, प्रभु आ जाओ,
देर भला क्यों करते हो,
बालक तेरे भी बिलखते हैं,
ध्यान तेरा धरते हैं,
सर पे उनके हाथ फिर दो,
सर पे उनके हाथ फिर दो,
कर दो बेड़ा पार,
बता क्या देरी है,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।

कैसा संकट आया है,
हर प्राणी घबराया है,
कैसी तेरी माया है,
जग सारा भरमाया है,
अब तो अपने हाथ उठाओ,
अब तो अपने हाथ उठाओ,
आन पड़ा हूँ द्वार,
बता क्या देरी है,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।

श्याम के चाहने वालों को,
और कोई दरकार नहीं,
तू ही सहारा है उनका,
और कोई सरकार नहीं,
मोनू की बस यही है विनती,
रख लो सबकी लाज,
बता क्या देरी है,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।

आ जाओ प्रभु आ जाओ,
देर भला क्यों करते हो,
संकट हर लो, बांह में भर लो,
आओ दीनानाथ,
बता क्या देरी है।
 

आओ दीनानाथ - Sankat Harlo Bahn mein Bharlo | Raj Rathod | Khatu Shyam Bhajan | बता क्या देरी है ?

Aa Jao Prabhu Aa Jao,
Der Bhala Kyon Karate Ho,
Sankat Har Lo, Baanh Mein Bhar Lo,
Aao Dinaanaath,
Bata Kya Deri Hai.
Next Post Previous Post