शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे लिरिक्स

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे लिरिक्स

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी॥

बाला में मन ये रमाना है,
बाला का ध्यान लगाना है,
जीवन सफल ये बनाना है,
तेरी शरण में ही आना है,
मेरे बाला सुनो,
अंजनी लाला सुनो,
बजरंगी सुनो,
मतवाले सुनो,
ओ मांगू ना तुझसे मैं हीरे दीरे,
भक्ति जो अब तेरी की रे की रे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

तू ही मेरे मन को भाता है,
जनम जनम का ये नाता है,
तू सबका भाग्यविधाता है,
तुझको ये सेवक मनाता है,
मेरी आँखों में तुम,
मेरी ख्वाबों में तुम,
मेरे जीवन में तुम,
मेरी धड़कन में तुम,
जीवन ये जितना है जी रे जी रे,
राम रमारस पी रे पी रे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी।
 

Shakti Jo Bala Ne Di | Latest Hanuman Bhajan 2021 | Himesh Reshamiya | Hanuma Ji Ke Bhajan

Shakti Jo Bala Ne Di Re Di Re
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे
Salasar Aaya Main Dheere Dheere
सालासर आया मैं धीरे धीरे
Teri Nagariya Mann Bhaa Gayi
तेरी नगरिया मन भा गयी
Next Post Previous Post