पोसाना हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब Posana Hindi Meaning Rajasthani Dictionary
पोसाना एक राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ समझ में बैठना, सौदा लाभकारी होना, जंचना, ठीक लगना, निज हित में अनुकूल आदि होते हैं।
इस राजस्थानी भाषा के अर्थ को आप निचे दिए गए उदाहरणों के माध्यम से समझिए :-
हिंदी : मुझे यह सौदा लाभ का नहीं लग रहा है।
राजस्थानी : म्हाने यो सौदों कोणी पोसावे।
यहाँ पर किसी सौदे के लेन देन में व्यक्ति को सौदा लाभकारी नहीं लग रहा है इसलिए उसे यह वहन नहीं करना है /सौदा नहीं करना है क्योंकि सौदा निज अनुकूल नहीं है।
हिंदी : मुझे तुम्हारा केवल दो घंटे काम करना पसंद नहीं है।
राजस्थानी : म्हाने थारो दो घंटा काम करना पोसावे कोणी है।
अतः पोसना को राजस्थानी भाषा में पोसाना, पोसावे, पोसावो पोसाव् आदि वाक्य में उपयोग किया जाता है यथा : -
इत्ती महँगी साड़ी म्हाने तो कोणी पोसावे।
थारी बात कठाऊँ पोसाती (भूतकाल)
म्हारी बात थाने एक रोज जरूर पोसासी (भविष्यकाल)
Read More : राजस्थानी भाषा के शब्द की ऑनलाइन डिक्शनरी देखें
पोसाना राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
ये प्रीत तुम्हारी श्याम,
हमें नहीं पोसाती हैं,
हम बुला बुला हारे,
तुम्हें लाज नहीं आती है।
पैसा बहुत ही कमाता, भाव मन्दा लाया । दूजा पानी ना मिलावे, मन्दा भावना पोसावे । ग्राहक छीदा छीदाआवे, बैठा सुस्ताया ।
किणी रै भरोसै रह्यां वांनै कद पोसावे !
आजकालै दो तीन सूबता टीगर कोनी पोसावे
घोड़ा रौ खरच अपां ने पोसावे कोनीं । मां री आ बात सुण गुटियो राजा धक की आड़ो नीं लियौ ।
देवासी लागे सकळांसी पोसावे । आह्मां न लगे खावे काय चिंता ॥१ ॥ ॥ध्रु .॥ देवा विचारावे लागे पापपुण्य । आह्मासी हैं जन अवधैं भले ॥
कपड़ा बाबत रावतमलजी कहया के अठे भाव तेजी जादा छ जिरणांसे उणारे पोसावे नहीं सौ कपड़ो कुछ लीनो नहीं।
इस प्रकार से हमने जाना की पोसाना से आशय किसी बात का स्वंय के लिए ठीक होना या ना होना, निज हितार्थ होना या ना होना होता है।
अतः
इस प्रकार से आपने जाना की "पोसाना" एक राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसका
वाक्य में प्रयोग के आधार पर विविध प्रकार से बोला जाता है। "पोसाना" शब्द के
हिंदी भाषा में समानार्थी शब्द (अर्थ/मीनिंग) लाभ का सौदा नहीं लगना, निज हित में अनुकूल नहीं होना आदि होते
हैं। " पोसाना" को अंग्रेजी में suited, favorable, compatible, congenial कहते हैं। पोसाना से सबंधित
अन्य जानकारियां निचे दी गई हैं।आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं