शेरावाली कब आओगी मेरे अंगना

शेरावाली कब आओगी मेरे अंगना

शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चोला लेकर आएगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

बिंदिया तो मैं, ले आई हूँ,
बिंदिया तो मैं, ले आई हूँ,
टीका ले आएगा, मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
जोतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

माला तो मैं ले आई हूँ,
माला तो मैं ले आई हूँ,
हरवा ले आएगा, मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
छुड़ा ले आएगा, मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।

साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
लहंगा ले आएगा, मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
जोतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
 
 

पहला नवरात्र भजन | शेरोवाली कब आओगी मेरे अंगना | Preeti Choudhary | Navratri Mata Bhajan 2021

Sheraavaali Kab Aaogi,
Mere Angana,
Meharavaali Kab Aaogi,
Mere Angana.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post