काश मेरा घर हो बाबा तेरे खाटू धाम में
काश मेरा घर हो बाबा तेरे खाटू धाम में
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में,
आन बसूं मैं भी बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
खाटू की भूमि है पावन, बाबा की राजधानी,
इस भूमि के कण कण में बसता, शीश का दानी,
हर कोई आना चाहे बाबा, तेरे खाटू गांव में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
मंदिर की घंटी से मेरे, दिन की हो शुरुआत,
सुबह, शाम, दिन, रात हो, श्याम नाम बरसात,
घर मेरा बन जाए बाबा, मंदिर के पास में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
आस मेरी पूरी कर दो, कर दो ये अहसान,
चरणों में तेरे जगह मिले, करूं ना कभी अभिमान,
बस जाए "गोपाल" भी बाबा, आके खाटू धाम में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
आन बसूं मैं भी बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
खाटू की भूमि है पावन, बाबा की राजधानी,
इस भूमि के कण कण में बसता, शीश का दानी,
हर कोई आना चाहे बाबा, तेरे खाटू गांव में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
मंदिर की घंटी से मेरे, दिन की हो शुरुआत,
सुबह, शाम, दिन, रात हो, श्याम नाम बरसात,
घर मेरा बन जाए बाबा, मंदिर के पास में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
आस मेरी पूरी कर दो, कर दो ये अहसान,
चरणों में तेरे जगह मिले, करूं ना कभी अभिमान,
बस जाए "गोपाल" भी बाबा, आके खाटू धाम में।।
काश मेरा घर हो बाबा, तेरे खाटू धाम में।।
Kash Mera Ghar Hu Tere Khatu Dham Mai || Newly Khatu Shyam Song || Twinkle Sharma (Delhi) #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Album :- Avtaar
➤Song :- Kash Mera Ghar Hu Tere Khatu Dham Mai
➤Singer :- Twinkle Sharma
➤Music :- Bijendara Singh Chauhan
➤Writer :- Gopal Goyal, Ravindra Bagda
➤ Label :- Vianet Media
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
