मेरे अँगना में छाई है बहार बांके बिहारी आएं हैं

मेरे अँगना में छाई है बहार बांके बिहारी आएं हैं

मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं,
बांके बिहारी आएं हैं,
मेरा खुश है सारा परिवार,
राधा रानी को भी लाए हैं,
मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं।

मंगल गाओ, ख़ुशी मनाओं,
जुगल जोड़ी के वारे वारे जाओ,
जुगल जोड़ी के वारे वारे जाओ,
जी भर भर के, पा लो सब प्यार,
बाँके बिहारी आए हैं,
मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं।

आज मैं सुध बुध अपनी खो गई,
प्यार में इनके दीवानी हो गई,
प्यार में इनके दीवानी हो गयी,
मुझ कमली पे किया उपकार,
बाँके बिहारी आए हैं,
मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं।

राधा रानी मंद मंद मुस्काए,
मुरली मनोहर, मुरली बजाए,
मुरली मनोहर, मुरली बजाए,
आओ कर लो जी,
ज्योति कर लो जी सब दीदार,
बाँके बिहारी आए हैं,
मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं।

मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं,
बांके बिहारी आएं हैं,
मेरा खुश है सारा परिवार,
राधा रानी को भी लाए हैं,
मेरे अँगना में छाई है बहार,
बांके बिहारी आएं हैं।
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Mere Angna Me Banke Bihari Aaye Hai | Jyoti Prakash | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

Mere Angana Mein Chhai Hai Bahaar,
Baanke Bihaari Aaen Hain,
Baanke Bihaari Aaen Hain,
Mera Khush Hai Saara Parivaar,
Raadha Raani Ko Bhi Lae Hain,
Mere Angana Mein Chhai Hai Bahaar,
Baanke Bihaari Aaen Hain.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post