मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं, बांके बिहारी आएं हैं, मेरा खुश है सारा परिवार, राधा रानी को भी लाए हैं, मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं।
मंगल गाओ, ख़ुशी मनाओं, जुगल जोड़ी के वारे वारे जाओ, जुगल जोड़ी के वारे वारे जाओ, जी भर भर के, पा लो सब प्यार,
बाँके बिहारी आए हैं, मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं।
आज मैं सुध बुध अपनी खो गई, प्यार में इनके दीवानी हो गई, प्यार में इनके दीवानी हो गयी, मुझ कमली पे किया उपकार, बाँके बिहारी आए हैं, मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
राधा रानी मंद मंद मुस्काए, मुरली मनोहर, मुरली बजाए, मुरली मनोहर, मुरली बजाए, आओ कर लो जी, ज्योति कर लो जी सब दीदार, बाँके बिहारी आए हैं, मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं।
मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं, बांके बिहारी आएं हैं,
मेरा खुश है सारा परिवार, राधा रानी को भी लाए हैं, मेरे अँगना में छाई है बहार, बांके बिहारी आएं हैं।