श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए

श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए

श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए, तेरे मस्ताने हो गए।

बिन देखे तुझे चैन ना आएं,
ओ मेरे नंदलाला, ओ मेरे नंदलाला,
तेरी तिरछी चितवन ने, कुछ ऐसा जादू डाला
तेरे प्रेम की मस्ती में, मस्ताने हो गये,
हम दीवाने हो गये, तेरे मस्ताने हो गये,
श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए, तेरे मस्ताने हो गए।

मेरे मन के मंदिर में, मनमोहन तू बसा है,
मनमोहन तू बसा है, मनमोहन तू बसा है,
लोक लाज की नहीं फिकर,
मुझे चढ़ गया तेरा नशा है,
मुझे चढ़ गया तेरा नशा है,
तिरछे नैन कटारी, के निशाने हो गए,
हम दीवाने हो गये, तेरे मस्ताने हो गये,
श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए, तेरे मस्ताने हो गए।

पल पल तेरी याद सताए, तुम बिन रह ना पाऊँ,
तुम बिन रह ना पाऊँ, तुम बिन रह ना पाऊँ,
बिन दर्शन के सूना जीवन,
तड़प तड़प मर जाऊँ,
तेरी प्रीत में इश्क़
मेरे नज़रने हो गये
हम दीवाने हो गये, तेरे मस्ताने हो गये,
श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए, तेरे मस्ताने हो गए।

तेरे प्रेम में पागल हो कर डोलूँ वृंदावन में,
बीते मेरी ये जिंदगानी,
तेरे श्री चरणों में,
चित्र विचित्र की श्याम
के संग याराने हो गये,
हम दीवाने हो गये, तेरे मस्ताने हो गये,
श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए, तेरे मस्ताने हो गए।
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

श्याम सलोनी सूरत { Shyam Saloni Soorat } Full Album | Chitra Vichitra Ji Most Popular Shyam Bhajans

Shyaam Salauni Surat Ke Divaane Ho Gae,
Ham Divaane Ho Gae, Tere Mastaane Ho Gae.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post