सुनले फरियाद शेरावाली

सुनले फरियाद शेरावाली

ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ मेरी माँ,
सुनले फरियाद शेरावाली,
माँ, सुनले फरियाद शेरावाली,
तेरे दर का मै हूँ सवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।

महादेवी हे जगमाता,
जो भी पास तेरे आता,
उसके कष्ट निवारे तू,
बिगड़े भाग सँवारे तू,
नाँव तुफ़ा में तूने सम्भाली,
आबरू निर्धनों की बचा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।

नीलमणि सा तेरा अंग,
सब से अलग है तेरा रंग,
जिसके सिर तू हाथ धरे,
उसका ही उद्धार करे,
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली,
शिवदुती पहाड़ वाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।

तेरे प्रेम का गंगाजल,
पीकर हो जाए निर्मल,
कोई विधान नही आता,
चरणों में रख दूँ माथा,
तेरे दर पर ही कुटिया बनाली,
तेरे नाम की धूनी रमा ली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।

तीन नेत्र दस भुजा तेरी,
सबसे ऊची ध्वजा तेरी,
तू माता है जगजननी,
पार कराती वैतरणी,
ज्योत मैंने जो मन में जगाली,
आई जीवन में जैसे दीवाली,
मैया भर दे मेरी झौली खाली।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

शेरावाली माँ | Sherawali Maa ~ Latest Navratri Devi Geet by Rehan Khan | Navratri 2021

Next Post Previous Post