सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते, अन्जनी पुत्र परम् पवित्र आञ्जनेय नमोस्तुते ।। मङ्गल रूप मोक्ष प्रदाता आञ्जनेय नमोस्तुते, केशरी नन्दन कलिमल भंजन आञ्जनेय नमोस्तुते ।। सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते, अन्जनी पुत्र परम् पवित्र आञ्जनेय नमोस्तुते ।। मङ्गल रूप मोक्ष प्रदाता आञ्जनेय नमोस्तुते,
केशरी नन्दन कलिमल भंजन आञ्जनेय नमोस्तुते ।। सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते, अन्जनी पुत्र परम् पवित्र आञ्जनेय नमोस्तुते ।। मङ्गल रूप मोक्ष प्रदाता आञ्जनेय नमोस्तुते, केशरी नन्दन कलिमल भंजन आञ्जनेय नमोस्तुते ।। सर्वाधारा साधू जनाहंन आञ्जनेय नमोस्तुते ।। राघव दूत सुर्ग्रीव मित्र, आञ्जनेय नमोस्तुते ।।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
श्री हनुमान जी के पावन और शक्तिशाली मन्त्र : (Powerful Hanuman Mantra) इन मन्त्रों का उपयोग आप पूर्ण रूप से शारीरिक शुद्धतता और शांत परिवेश में करें। श्री हनुमान जी का ध्यान लगाने के उपरान्त आप इन मन्त्रों का जाप करें। 'ॐ हं हनुमते नम:' : न्यायिक विवाद, कोर्ट कचहरी विवाद, झगड़े आदि को दूर करने के लिए इस हनुमान मन्त्र का जाप अवश्य ही करें। 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् ' : शत्रुओं के भय को समाप्त करने के लिए हनुमान भजन। 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा ' श्री हनुमान जी का पावन मन्त्र। 'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा' : शत्रुओं के विनाश के लिए हनुमान जी का महामंत्र। 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा' : असाध्य रोगों, कभी ठीक ना होने वाले रोगों को दूर करने के लिए श्री हनुमान जी का भजन।
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:' गृह क्लेश और संकट दूर करे, घर में सुख शान्ति के लिए श्री हनुमान जी का मन्त्र। 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।' : जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए इस मन्त्र का जाप करें। भले ही आप व्यापार करते हों या कोई नौकरी इस मंत्र के प्रभाव को अवश्य ही प्राप्त करें। 'और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।' श्री हनुमान जी से जीवन में मन चाहा वर पाएं, सुख शान्ति, वैभव और धन शम्पति के लिए श्री हनुमान जी का पावन मन्त्र। 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।' सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण करने के साथ ही यह हनुमान जी का मन्त्र आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता देता है।