तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी, साथ है तू मैंने महशूश ये किया, दिल की हर धड़कन में छाप है तेरी, तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी।
नहीं परवाह मुझे ज़माने की, मेरी बस चाह तुझे पाने की, जैसे तू चलाए वैसे चलता मैं रहूँ,
हर कदम पे मिलती रहे छाव बस तेरी, तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी।
फूलों को हँसते देखा, तेरे बागो में सजते देखा, तू सजाए उनको वो सजाते है तुझे, सजता रहे ये जहाँ किरपा से तेरी, तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जब हारा हूँ घबराया हूँ, कई रूपों में तुझे पाया हूँ, लायक नहीं तुझे प्रत्यक्ष पा सकूँ, राजा के लबों पे मुस्कान है तेरी, तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी।
तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी,
साथ है तू मैंने महशूश ये किया, दिल की हर धड़कन में छाप है तेरी, तेरे नाम से ही तो पहचान है मेरी, थाम रखी तूने ही कमान ये मेरी।
Pehchan l Shyam Bhajan New 2021 l पहचान l Raja Agarwal l Sci Bhajan Official
tere naam se hi to pahachaan hai meri, thaam rakhi tune hi kamaan ye meri, saath hai tu mainne mahashush ye kiya, dil ki har dhadakan mein chhaap hai teri, tere naam se hi to pahachaan hai meri, thaam rakhi tune hi kamaan ye meri.