तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे

तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे

तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तुम सूरज बनों तो बनूँ रौशनी,
तुम सूरज बनों मैं बनूँ रौशनी,
तेरी ज्योति में आकर मिलूँ सांवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तुम चंदा बनो तो चकोरी बनूँ,
तेरी यादों में तड़पूँ मेरे सावरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

ढूंढ्यो सारो म्हे संसार थांसों दूजो ना सरकार लिरिक्स Dhundhyo Saaro Mhe : Khatu Shyam Ji Bhajan

तुम मोर बनों तो बनूँ पंखड़ी,
तुम मोर बनों तो बनूँ पंखड़ी,
तेरे मुकुट में आके सजूं सांवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तुम चन्दन बनों तो मैं खुशबू बनूं,
तुम चन्दन बनों तो मैं खुशबू बनूं,
तेरे माथे पर आके सजूं सांवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तुम कन्हैया बनों तो बनूं बाँसुरी,
तुम कन्हैया बनों तो बनूं बाँसुरी,
जब रास रचाओ, बजूं सांवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तुम भगवन बनों तो मैं दासी बनूँ,
तुम भगवन बनों तो मैं दासी बनूँ,
तेरे चरणों की सेवा करूँ सांवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।

तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे,
तेरे रंग में रंगूँगी मेरे सांवरे,
मैं तेरी थी रहूंगी मेरे साँवरे।
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

तेरे रंग में रंगूगी मेरे सांवरे - Latest Haryanvi Shyam Bhajan | Haryanvi Folk Song | Rekha Garg

Next Post Previous Post